जयपुर। अनाथ, बेघर एवं घुमंतू बच्चों की शिक्षा एवं कल्याण के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन जयपुर द्वारा संचालित झुग्गी स्कूल की कृष्णा अपार्टमेंट प्रतापनगर शाखा में आज मानसरोवर निवासी प्रदीप जैन की शर्मा पत्नी शिक्षिका ममता जैन का जन्मदिन मनाया गया। जैन दंपति की ओर से स्कूल के सभी 80 गरीब बच्चों को पौष्टिक भोजन वितरित कर मदद की गई । सभी बच्चों ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर ममता जी को अनेक शुभ कामनाएं प्रस्तुत करी।
ह्यूमन लाइफ फाउन्डेशन के संस्थापक हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि फाउन्डेशन द्वारा बच्चों को बेसिक प्राइमरी शिक्षा प्रदान कर आगे विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलवाकर समाज की मुख्य धारा में लाने का सेवाकार्य गत 15 वर्षों से जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है।


