जयपुर, 28 सितंबर 2025। प्रताप नगर सेक्टर-26 में ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा “कन्यावंदन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 551 से अधिक कन्याओं ने सहभागिता की इसके अतिरिक्त 500 से अधिक दर्शक भी उपस्थित रहे।
फाउंडेशन के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि नारी को पूजने वाले समाज में आज बेटियों को बचाने की आवश्यकता होना हमारे सांस्कृतिक पतन को दर्शाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को प्रोत्साहित करना तथा समाज में बेटियों के सम्मान, महत्व और सुरक्षा का संदेश फैलाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा नवदुर्गा स्वरूप कन्याओं के पूजन से हुआ। कन्या पूजन के उपरांत बच्चियों ने “बेटी हमारी अनमोल”, “द्रोपदी चीर हरण”, “माँ काली महाकाली” और “योद्धा बन गई मैं” जैसे अनेक गीतों पर नृत्य और कविताओं की प्रस्तुतियों से सभी को जागरूक किया।
संयोजक चतुर्वेदी ने घटते लिंगानुपात और कन्याओं पर बढ़ते अत्याचारों—हत्या, किडनैपिंग और दुष्कर्म—पर चिंता जताई और कन्यावंदन को आज की आवश्यकता बताया।
मुख्य अतिथि श्रेणिक जैन (सहयोगी ओसवाल सोप ग्रुप) ने कहा कि बेटियों को शिक्षा और अवसर देकर सशक्त बनाना ही उनका असली सम्मान है। विशिष्ट अतिथियों एवं सहयोगी में ब्रह्मर्षि गुरुवानन्द आश्रम जयपुर के प्रमुख ओपी शर्मा , श्री गुरुणारायण सेवा ट्रस्ट गोनेर के पदाधिकारी (श्री सत्यतायतन आश्रम समिति), बिल्डर संदीप गुप्ता और लव किशोर मीणा शामिल रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर 551 कन्याओं को भोजन, स्टेशनरी, नोटबुक, हेयरबैंड और दक्षिणा भेंटकर सम्मानित किया।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को बैग्स, दुर्गा की तस्वीरें और पारितोषिक प्रदान किए। इस अवसर पर दीपक धमेचानी, प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल, डॉ. शिवा लुहारिया, क्षितिज सिंह, मनोहर भंडारी, विट्ठल माहेश्वरी, राजेश चतुर्वेदी, रामखिलाड़ी चतुर्वेदी, चंद्रकांत चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे और कार्यक्रम मे सेवाएं दीं। कार्यक्रम के अंत मे सभी दर्शकों एवं बच्चियों को दोना प्रसादी वितरित की गई।
