Your cart is currently empty!

Kanya Vandan Mahotsava 2025- more than 551 Kanyas participated: For the Dignity, Safety & Education of Girls
“कन्या वंदन महोत्सव : प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटियों में किया जागरूकता का संचार”
28 सितंबर 2025, जयपुर। प्रताप नगर सेक्टर 26 में ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा “कन्यावंदन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 551 से अधिक दुर्गा स्वरूपिणी कन्याओं की वंदन हेतु सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। फाउंडेशन के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि आज नारी को पूजने वाले समाज में बेटी बचाने के लिए जोर देना पड़े, यह हमारे सांस्कृतिक पतन को दर्शाता है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित करना और समाज में बेटियों के सम्मान, महत्व एवं रक्षा का संदेश फैलाना है। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा नवदुर्गा स्वरूप में मंच पर विराजमान कन्याओं के पूजन से हुआ। इसके बाद बच्चियों ने बेटी हमारी अनमोल, छन छन करती आई परी, द्रोपदी चीर हरण, माँ काली महाकाली, योद्धा बन गई मैं जैसे अनेक गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियों एवं कविताओं के माध्यम सभी को जागरूक किया। आत्म रक्षा और गुड टच एवं बेड टच सिखाया। संयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने घटते लिंगानुपात और कन्याओं पर बढ़ते अत्याचार, हत्या, किडनैप और दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रकाश डालकर सभी को जागरूक किया और कन्यावंदन को आज के समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहयोगी ओसवाल ग्रुप के श्रेणिक जैन ने कहा कि बेटियों को शिक्षा एवं अवसर देकर सशक्त बनाना कन्याओं का असली सम्मान है। विशिष्ट अतिथि ब्रह्मर्षि गुरुवानन्द आश्रम जयपुर प्रमुख विशिष्ट अतिथि ओपी शर्मा, श्री सत्यतायतन आश्रम समिति गोनेर पहाड़ी बाबा आश्रम एवं बिल्डर संदीप गुप्ता, लव किशोर मीणा के सहयोग से हुमन लाइफ फाउंडेशन ने 551 कन्याओं को भोजन, स्टेशनरी, नोटबुक, हेयरबैंड आदि उपहार एवं दक्षिणा भेंटकर नन्हीं दुर्गाओं का सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत करने वाले बच्चों को दीपक धमेचानी, प्रोफेसर श्याम मोहन अग्रवाल, डॉ शिवा लुहारिया, क्षितिज सिंह, मनोहर भंडारी, विट्ठल माहेश्वरी, राजेश चतुर्वेदी, रामखिलाड़ी चतुर्वेदी , चंद्रकांत चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रसाद, गिफ्ट्स, बैग्स, दुर्गा की तस्वीर आदि पारितोषिक वितरित करवा कर कार्यक्रम को संभाला और अंत मे सभी को प्रसाद वितरण किया गया।



gift distribution for self defense performers




by
Tags:

Leave a Reply