classroom Furniture donation to Govt Sr. Sec. School Salawad, Nadauti Karauli

Created Better Facilities for 120 Students: Classroom Furniture Donated to Govt. School in Karauli.

सलवाद,नादौती (करौली) ll ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन ट्रस्ट जयपुर, द्वारा आज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राम सलवाद (नादौती) जिला करौली राजस्थान में शैक्षणिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव सलावद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उचित बैठक व्यवस्था की कमी थी। इसलिए प्रधानाचार्य रायसिंह मीणा ने ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन से मदद का निवेदन किया था। जिसे पूरा करने के लिए दिनांक 6 सितंबर को ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन के अध्यक्ष हेमराज चतुर्वेदी, सचिव विष्णु कुमार विमल जयपुर से सलावद गांव गए और बच्चों की आवश्यकता को पूरी करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत 120 विद्यार्थियों की उत्तम बैठक सुविधा हेतु लोहे से निर्मित 40 टेबिल-बेंच सेट क्लासरूम फर्नीचर भेंट किया। इस सुविधा को पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में इस श्रेष्ठकार्य के लिए ग्रामवासियों की ओर से सरपंच विजयसिंह मीणा एवं प्रधानाचार्य रायसिंह मीणा ने हेमराज चतुर्वेदी का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। हेमराज चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में गत 50 वर्षों में बहुत बदला किंतु सुविधाओं की अभी भी कमी है। इसलिए सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। इससे विद्यालय में पढ़ाई का सकारात्मक वातावरण बनता है। अच्छे कक्षा वातावरण है विद्यार्थियों का मन पढ़ने में अच्छे से लगता है। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करना है और बच्चों को सुविधा मिले तो गरीब का बच्चा भी गांव का नाम रोशन कर सकता। अधिकतर प्रतिभाएं गांव ढाणी से ही निकलती हैं। इस अवसर प्रधानाचार्य रायसिंह मीणा ने ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन का मदद के लिए बहुत बहुत आभार जताया। ग्राम सरपंच विजय सिंह मीणा ने समस्त ग्राम वासियों की ओर से ह्यूमन लाइफ फाउन्डेशन के सेवा कार्यों को सराहा गया। और कहा कि विद्यालय में सुविधाओं का विस्तार से बच्चों का नामांकन बढ़ेगा। कार्यक्र में स्कूली शिक्षा परिवार के सभी अध्यापक गण , गांव के प्रमुख भी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

classroom Furniture donation to Govt Sr. Sec. School Salawad, Nadauti Karauli
Furniture donation tby human life foundation too GovtSchool Salawad